The correct option is
A
1 only
केवल 1
STATEMENT 1 is correct as These banks have to maintain Statutory Liquid Ratio(SLR).
STATEMENT 2 is incorrect as In a cooperative bank, one shareholder has one vote whatever the number of shares he may hold. In a joint stock bank, the voting right of a shareholder is determined by the number of shares he possesses.
Extra Information: What is a cooperative Bank :
• Co-operative banks are financial entities established on a co-operative basis and belong to their members. This means that the customers of a co-operative bank are also its owners. These banks provide a wide range of regular banking and financial services.
• In India, co-operative banks are registered under the States Cooperative Societies Act. They also come under the regulatory ambit of the Reserve Bank of India (RBI) under two laws, namely, the Banking Regulations Act, 1949, and the Banking Laws (Co-operative Societies) Act, 1955.
कथन 1 सही है: इन बैंकों को वैधानिक तरल अनुपात (एसएलआर) को बनाए रखना होता है।
कथन 2 गलत है : सहकारी बैंक में एक शेयरधारक के पास केवल एक वोट होता है चाहे उसके पास जितने भी शेयर हो।एक संयुक्त स्टॉक बैंक में एक शेयरधारक का मतदान अधिकार उसके पास मौजूद शेयरों की संख्या से निर्धारित होता है।
अतिरिक्त जानकारी :
सहकारी बैंक क्या है: - सहकारी बैंक सहकारी आधार पर स्थापित वित्तीय संस्थाएं हैं और अपने सदस्यों से संबंधित होते हैं।इसका अर्थ यह है कि एक सहकारी बैंक के ग्राहक भी इसके मालिक हैं।ये बैंक नियमित बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को प्रदान करते हैं।
- भारत में सहकारी बैंक राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं।वे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दो कानूनों, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949, और बैंकिंग कानून (सहकारी समितियाँ) अधिनियम, 1955 के तहत विनियामक दायरे में आते हैं।