Q. With reference to dissolution of a municipality, consider the following statements:
Which of the statements given above are correct?
Q. नगरपालिका के भंग होने के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
Explanation: The 74th Amendment Act provides for a five-year term for every municipality. However, it can be dissolved before the completion of its term. The Article 243U deals with the subject matters of duration, dissolution and fresh elections etc. of the municipalities.
Statement 1 is correct: If a municipality is dissolved then the fresh election to constitute a new municipality shall be completed before the expiry of six months from the date of its dissolution.
Statement 2 is correct: However, if the remainder of the period is less than six months, it shall not be necessary to hold a fresh election for constituting the new municipality for such period.
Statement 3 is incorrect: The newly constituted municipality after the dissolution of an existing municipality before the expiration of its duration shall continue only for the remainder of the period not for the full term of five years.
व्याख्या : 74 वें संशोधन अधिनियम में प्रत्येक नगरपालिका के लिए पांच वर्षीय कार्यकाल का प्रावधान है। हालांकि, यह अपने कार्यकाल के पूरा होने से पहले ही भंग हो सकता है। अनुच्छेद 243U नगरपालिकाओं की अवधि, भंग होने और नए चुनाव आदि के विषय से संबंधित है।
कथन 1 सही है: यदि किसी नगरपालिका को भंग कर दिया जाता है, तो नए नगरपालिका के गठन हेतु नया चुनाव उसके भंग होने की तिथि से छह महीने के पहले ही पूरा हो जाएगा।
कथन 2 सही है: हालाँकि, यदि शेष अवधि छह महीने से कम है, तो ऐसी अवधि हेतु नई नगरपालिका के गठन के लिए नए सिरे से चुनाव कराना आवश्यक नहीं होगा।
कथन 3 गलत है: अपनी कार्यकाल से पूर्व ही भंग हुई नगरपालिका के बाद नवगठित नगरपालिका 5 वर्ष नहीं, अपितु केवल शेष कार्यकाल के लिए अस्तित्व में रहेगी।