Q. With reference to Global Food Security Index (The GFS Index) 2021, recently in the news, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are incorrect?
Q. हाल ही में चर्चा में रहे वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक (GFS सूचकांक) 2021 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?
Explanation:
The Global Food Security (GFS) index for 2021 was released recently. The GFS Index was designed and constructed by London-based Economist Impact and is sponsored by Corteva Agriscience.
Statement 1 is incorrect: The Global Food Security Index (GFSI) considers the issues of food affordability, availability, quality and safety, and natural resources and resilience, i.e., the underlying drivers of food security across a set of 113 countries (not all member States of the UN). The United Nations (UN) currently has 193 member States.
Statement 2 is correct: The GFS Index measures the underlying drivers of food security in 113 countries, based on the factors of affordability, availability, quality and safety, and natural resources and resilience.
Statement 3 is correct: The Global Food Security Index 2021 ranks India (71) behind China (34) and Brazil (63) in terms of overall food security.
व्याख्या:
वैश्विक खाद्य सुरक्षा (GFS) सूचकांक 2021 हाल ही में जारी किया गया था। GFS सूचकांक को लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है और यह कोर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) द्वारा प्रायोजित है।
कथन 1 गलत है: वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक (GFSI) में खाद्य वहनीयता, उपलब्धता, गुणवत्ता एवं सुरक्षा और प्राकृतिक संसाधनों और लचीलेपन के मुद्दों अर्थात, 113 देशों के समूह में खाद्य सुरक्षा के अंतर्निहित कारकों (संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों में नहीं) पर विचार किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र (UN) में वर्तमान में 193 सदस्य देश हैं।
कथन 2 सही है: GFS सूचकांक 113 देशों में वहनीयता, उपलब्धता, गुणवत्ता एवं सुरक्षा और प्राकृतिक संसाधनों तथा लचीलेपन के कारकों पर आधारित खाद्य सुरक्षा के अंतर्निहित कारकों को मापता है।
कथन 3 सही है: वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में समग्र खाद्य सुरक्षा के मामले में भारत (71) को चीन (34) और ब्राजील (63) से पीछे रखा गया है।