Q. With reference to Micro-insurance in India, consider the following statements:
Which of the statements given above are correct?
Q. भारत में सूक्ष्म बीमा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
Explanation:
Micro-insurance is a type of insurance with minimal costs and coverage limits. Micro-insurance is a financial arrangement that protects low-income people from specific risks in exchange for regular premium payments that are proportional to the risk's likelihood and cost.
Statement 1 is correct: Micro-insurance policies are a special type of insurance policies that are intended to encourage insurance coverage for economically disadvantaged sections of society.
Statement 2 is correct: Micro-insurance is defined and enabled by the IRDA Micro-insurance Regulations, 2005. A general or life insurance policy with a sum assured of Rs. fifty thousand or less is known as a micro-insurance policy.
Statement 3 is incorrect: Micro-insurance may be either a general insurance policy (which may ensure health, household, houses, tools, personal accident injury, livestock, etc.) or a life insurance policy with an amount insured of Rs 50,000 or less. Insurers can offer composite coverage or package products that include life and general insurance coverage.
व्याख्या:
सूक्ष्म बीमा न्यूनतम लागत और विस्तार सीमा सहित एक प्रकार का बीमा है। सूक्ष्म बीमा एक वित्तीय व्यवस्था है जो कम आय वाले लोगों को नियमित प्रीमियम भुगतान के बदले विशिष्ट जोखिमों से बचाता है जो जोखिम की संभावना और लागत के समानुपाती होते हैं।
कथन 1 सही है: सूक्ष्म बीमा पॉलिसियां एक विशेष प्रकार की बीमा पॉलिसियां हैं जिनका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के लिए बीमा विस्तार को प्रोत्साहित करना है।
कथन 2 सही है: सूक्ष्म बीमा को आईआरडीए (IRDA) सूक्ष्म-बीमा विनियम, 2005 द्वारा परिभाषित और सशक्त बनाया गया है। पचास हजार रुपए या उससे कम की बीमा राशि वाली सामान्य या जीवन बीमा पॉलिसी को सूक्ष्म-बीमा पॉलिसी के रूप में जाना जाता है।
कथन 3 गलत है: सूक्ष्म बीमा या तो एक सामान्य बीमा पॉलिसी (जो स्वास्थ्य, परिवार, घर, उपकरण, व्यक्तिगत दुर्घटना में आयी चोट, पशुधन, आदि का बीमा कर सकती है) हो सकती है या 50,000 रुपए या उससे कम की बीमा राशि वाली जीवन बीमा पॉलिसी हो सकती है। बीमाकर्ता समग्र विस्तार या पैकेज उत्पादों को प्रस्तावित कर सकते हैं जिनमें जीवन और सामान्य बीमा विस्तार सम्मिलित हैं।