Q. With reference to NFHS- 5 (National Family Health Survey) findings, recently in the news, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में चर्चा में रहे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के निष्कर्षों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation: Union Ministry of Health and Family Welfare, Government of India, recently released the National Family Health Survey (NFHS-5) Phase II data for India.
Statement 1 is correct: Total Fertility Rate (TFR) of India has plunged to 2.0 - below the replacement level fertility of 2.1.
Statement 2 is correct: The sex ratio in India is skewed in the favour of women. The average adult sex ratio now stands at 1020 women for every 1000 men.
Statement 3 is incorrect: Percentage of children under age 3 years who are breastfed within one hour of birth is higher in urban areas (44.7%) than in rural areas (40.7%). The figures are based on the last child born in the 3 years before the survey.
व्याख्या: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने हाल ही में देश के लिए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के दूसरे चरण के आंकड़े जारी किए हैं।
कथन 1 सही है: भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) गिरकर 2.0 पर पहुंच गई है जो कि 2.1 के प्रतिस्थापन प्रजनन स्तर से कम है।
कथन 2 सही है: भारत में लिंगानुपात महिलाओं के पक्ष में है। औसत वयस्क लिंगानुपात के अनुसार, अब प्रति 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैं।
कथन 3 गलत है: जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान करने वाले 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रतिशत शहरी क्षेत्रों (44.7%) में ग्रामीण क्षेत्रों (40.7%) की तुलना में अधिक है। ये आंकड़े सर्वेक्षण से पहले के 3 वर्षों में पैदा हुए आखिरी बच्चे पर आधारित हैं।