Q. With reference to Pravasi Kaushal Vikas Yojana (PKVY), which of the following statements is/are correct?
1. PKVY is a skill development initiative by the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE).
2. The scheme will be implemented by National Skill Development Corporation (NSDC).
3. PKVY is aimed at training of Indian workforce and to facilitate overseas employment opportunities.
Select the correct answer using the code given below:
Q. प्रवासी कौशल विकास योजना (PKVY) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
1. यह योजना, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा शुरू की गई एक कौशल विकास पहल है।
2. उक्त योजना,राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।
3. पीकेवीआई का उद्देश्य भारतीय कार्यबल के प्रशिक्षण और विदेशी रोजगार के अवसरों को सुविधाजनक बनाना है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :