Q. With reference to reforms introduced by Sher Shah Suri to promote the growth of trade and commerce, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. शेरशाह सूरी द्वारा व्यापार और वाणिज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए सुधारों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect: Sher Shah had introduced multiple reforms to promote the growth of trade and commerce. In his entire empire, custom duty was imposed on goods only at two points - for goods produced in Bengal or imported from outside, it was paid near the border of Bihar and Bengal, at Sikrigali, and for goods coming from West and Central Asia, it was paid at the Indus. No one was allowed to levy customs duty at roads, ferries or towns anywhere else.
Statement 2 is correct: Sher Shah made the local village headmen (Muqaddams) and Zamindars responsible for any loss that the merchants suffered on the roads. If the goods were stolen, the Muqaddams and Zamindars were made to produce the same.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: शेरशाह ने व्यापार और वाणिज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किए थे।उसके पूरे साम्राज्य में, केवल दो स्थानों पर वस्तुओं पर सीमा शुल्क लगाई गई थी - बंगाल में उत्पादित वस्तुओं पर या बाहर से आयात किये गए वस्तुओं पर,इसके लिए भुगतान बिहार और बंगाल की सीमा के पास,सिक्रीगली में, और पश्चिम तथा मध्य एशिया से आने वाले सामान के लिए भुगतान, सिंधु में किया जाता था।इसके अतिरिक्त किसी भी सड़क, फेरी या कस्बों में कहीं भी सीमा शुल्क लगाने की अनुमति नहीं थी।
कथन 2 सही है: शेरशाह द्वारा स्थानीय ग्राम प्रधानों (मुकद्दम) और जमींदारों को सड़कों पर व्यापारियों को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए उत्तरदायी बनाने की व्यवस्था की गयी।यदि सामान की चोरी हो जाती थी, तो मुकद्दम और जमींदारों को इसकी भरपाई करनी होती थी।