Q. With reference to Rht 14 and Rht 18 genes, which of the following statements are correct?
Select the correct answer using the code given below:
Q. आरएचटी 14 और आरएचटी 18 जीन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही हैं? निम्नलिखित कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
A
1 and 2 only
केवल 1 और 2
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
B
2 and 3 only
केवल 2 और 3
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
C
1 and 3 only
केवल 1 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
D
1, 2 and 3
1, 2 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
Open in App
Solution
The correct option is B
2 and 3 only
केवल 2 और 3 Explanation:
Statement 1 is incorrect: Rht14 and Rht18 are two alternative dwarfing genes in wheat and not in rice. Rht Stands for reduced height genes. Agharkar research institute mapped the dwarfing genes Rht14 and Rht18 on chromosome 6A in a durum variety of wheat. These new varieties can be used as an alternative dwarfing genes to Rht1 in deep sowing conditions or fields with retained stubble. These newly discovered genes are associated with better seedling vigour and longer sheath protecting young shoot tip.
Statement 2 is correct: These genes will help in reducing stubble burning incidences under the rice-wheat cropping system as they make it possible for farmers to sow wheat under rice stubble-retained conditions. Thus, farmers won't have to resort to stubble burning for preparing their ground for the sowing of the next crop.
Statement 3 is correct: This wheat variety using Rht 14 and 18 genes was developed by Pune based Agharkar Research Institute (ARI). It is an autonomous institute under the Department of Science and Technology.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: आरएचटी14 और आरएचटी18 चावल के नहीं, अपितु गेहूं के दो वैकल्पिक बौने जीन हैं । Rht का अर्थ 'रिड्यूसड हाइट जीन' (reduced height genes) है। अगरकर अनुसंधान संस्थान ने गेहूं के ड्यूरम किस्म में गुणसूत्र 6A पर बौने जीनों आरएचटी14 और आरएचटी18 का मानचित्रण किया है। इन नई किस्मों का उपयोग आरएचटी1 के वैकल्पिक बौने जीन के रूप में गहरी बुवाई की स्थिति में या खूंटी (stubble) लगे खेतों में किया जा सकता है। ये नए खोजे गए जीन बेहतर अंकुरण शक्ति प्रदान करते हैं और नई निकलने वाली कोंपलों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
कथन 2 सही है: इस जीन के प्रयोग से चावल-गेहूं फसल प्रणाली में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि इससे किसानों के लिए चावल की खूंटी लगी स्थितियों में भी गेहूं की बुवाई संभव हो जाती है। इस प्रकार, किसानों को अगली फसल की बुवाई हेतु अपनी जमीन तैयार करने के लिए खूंटी (stubble) को जलाने जैसे कदम का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।
कथन 3 सही है: आरएचटी 14 और आरएचटी 18 जीनों के प्रयोग से इस गेहूं की किस्म को पुणे स्थित अगरकर अनुसंधान संस्थान (ARI) द्वारा विकसित किया गया है। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थान है।