Q. With reference to the aim of Land Reforms in India, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the code given below:
Q. भारत में भूमि सुधार के उद्देश्य के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
Explanation:
Statement 1 is correct: The land reform in India aimed at abolition of intermediaries like the Zamindari system, Mahalwari system, and Ryotwari system prevalent since colonial times.
Statement 2 is correct: It aimed at redistributing the ownership of land from the viewpoint of social justice. It took the possession of surplus land from large landholders and distributed them among the landless.
Statement 3 is correct: Consolidation of fragmented agricultural land holdings forms an integral part of the Land Reform Policy and Five Year Plans have accordingly been laying stress on its implementation. This operation is considered necessary for planned development of villages and achieving efficiency and economy in agriculture.
व्याख्या :
कथन 1 सही है: भारत में भूमि सुधार का उद्देश्य औपनिवेशिक समय से प्रचलित जमींदारी , महलवारी और रायतवारी जैसी व्यवस्थाओं में बिचौलियों को समाप्त करना था।
कथन 2 सही है: इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से भूमि के स्वामित्व का पुनर्वितरण करना था। इसके अंतर्गत बड़े भूमिधारकों से अतिरिक्त भूमि ले ली गई और उन्हें भूमिहीनों के बीच वितरित कर दिया गया।
कथन 3 सही है: खंडित कृषि भूमि का समेकन भूमि सुधार नीति का एक अभिन्न अंग रही है और पंचवर्षीय योजनाओं में इसके क्रियान्वयन पर बल दिया जाता रहा है। इस ऑपरेशन को गांवों के नियोजित विकास और कृषि अर्थव्यवस्था में दक्षता प्राप्त करने के लिए आवश्यक माना जाता है।।