Q. With reference to the amendment of the Constitution, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. संविधान संशोधन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect: An amendment of the Constitution under Article 368 can be initiated only by the introduction of a bill for the purpose in either House of Parliament and not in the state legislatures.
Statement 2 is correct: The bill can be introduced either by a Minister or by a private member and does not require prior permission of the President.
Statement 3 is correct: The President must give his assent to the bill. He/she can neither withhold his assent to the bill nor return the bill for reconsideration of the Parliament.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: अनुच्छेद 368 के तहत संविधान का संशोधन केवल संसद के किसी भी सदन में इस उद्देश्य के लिए एक विधेयक को प्रख्यापित करके किया जा सकता है, न कि राज्य विधानसभाओं में।
कथन 2 सही है: विधेयक को या तो एक मंत्री या एक निजी सदस्य द्वारा पेश किया जा सकता है और इसके लिए राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है।
कथन 3 सही है: राष्ट्रपति को इस विधेयक पर अपनी स्वीकृति देना आवश्यक होता है। वह न तो विधेयक पर अपनी सहमति को रोक सकता है और न ही विधेयक को संसद के पुनर्विचार के लिए लौटा सकता है।