Q. With reference to the Arctic region, which is recently in the news, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. हाल में चर्चित रहे आर्कटिक क्षेत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is correct: The Northern Sea Route (NSR) connects the Northern Atlantic ocean to the Northern Pacific through a polar arc.
Statement 2 is incorrect: Unlike Antarctica, the Arctic is not a global common. Many parts of it are under the sovereignty of the five littoral states namely Russia, Canada, Norway, Denmark (Greenland) and the US. Therefore exploitation of the resources in the region is within their rights.
Statement 3 is incorrect: China has planned to build the Polar Silk Road as an extension of the BRI (Belt and Road Initiative) thereby investing heavily in ports, energy, undersea infrastructure and mining projects.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: उत्तरी सागर मार्ग (Northern Sea Route-NSR) एक ध्रुवीय चाप के माध्यम से उत्तरी अटलांटिक महासागर को उत्तरी प्रशांत महासागर से जोड़ता है।
कथन 2 गलत है: अंटार्कटिका के विपरीत, आर्कटिक एक साझा वैश्विक क्षेत्र नहीं है। इसके कई क्षेत्र रूस, कनाडा, नॉर्वे, डेनमार्क (ग्रीनलैंड) और अमेरिका आदि पाँच समुद्र तटीय देशों के अधीन हैं। इसलिए इस क्षेत्र के संसाधनों के दोहन का अधिकार उन्हें प्राप्त है।
कथन 3 गलत है: चीन ने ध्रुवीय सिल्क रोड (Polar Silk Road) का निर्माण बेल्ट एवं रोड पहल (Belt and Road Initiative-BRI) के विस्तार के रूप में करने की योजना बनाई है, एवं बंदरगाहों, ऊर्जा, समुद्र के अंदर अवसंरचना निर्माण और खनन परियोजनाओं में भारी निवेश कर रहा है।