Q. With reference to the Bhadar river, recently in news, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में समाचार में रहे भादर नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: Recently, the Central Water Commission has recommended replacement of floodgates of Bhadar dam (situated on the Bhadar river) which were damaged in the flash flood of 2015.
Statement 1 is incorrect: The Bhadar is one of the major rivers of Kathiawar (Saurashtra) peninsula in Gujarat. It originates near Vaddi in Rajkot district (in Gujarat) at an elevation of 261 m above mean sea level.
Statement 2 is correct: It flows through the Saurashtra region and finally meets the Arabian sea at Naviobandar (Porbandar).
व्याख्या: हाल ही में, केंद्रीय जल आयोग ने भादर बांध (भादर नदी पर स्थित) के जलद्वार(पानी का बहाव रोकने का दरवाज़ा) के प्रतिस्थापन की सिफारिश की है जो 2015 की फ्लैश फ्लड (flash flood)में क्षतिग्रस्त हो गए थे।
कथन 1 गलत है: भादर गुजरात में काठियावाड़ (सौराष्ट्र) प्रायद्वीप की प्रमुख नदियों में से एक है। यह समुद्र तल से 261 मीटर की ऊँचाई पर राजकोट जिले (गुजरात में) में वादी के पास से निकलती है।
कथन 2 सही है: यह सौराष्ट्र क्षेत्र से होकर बहती है और अंत में नवीबंदर (पोरबंदर) में अरब सागर से मिलती है।