Q. With reference to the Chilika Lake, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. चिल्का झील के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
The Odisha government has started evicting illegal prawn enclosures in Chilika Lake. A few years ago, satellite images had found 14,590 hectares of the lagoon under man-made gherries for illegal prawn cultivation.
Statement 1 is correct: Chilika Lake is Asia’s largest brackish water lagoon. It is the largest coastal lagoon in India and the largest brackish water lagoon in the world after the New Caledonian barrier reef.
Statement 2 is incorrect: The lake is located at the mouth of the Daya River.
Statement 3 is correct: It is a designated Ramsar Site under the Ramsar Convention. The endangered Irrawaddy Dolphins are found in the lake.
व्याख्या:
ओडिशा सरकार ने चिल्का झील में झींगे की अवैध बाड़ों को हटाना शुरू कर दिया है। कुछ वर्ष पहले, उपग्रह द्वारा लिए गए चित्रों में यह पाया गया था कि लैगून के14,590 हेक्टेयर क्षेत्र में झींगे के अवैध पालन हेतु मानव निर्मित घेरियाँ बनाई गई।
कथन 1 सही है: चिल्का झील एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की लैगून झील है। यह भारत में सबसे बड़ा तटीय लैगून है और न्यू कैलेडोनियन बैरियर रीफ के बाद दुनिया का सबसे बड़ा खारे पानी का लैगून है।
कथन 2 गलत है: यह झील दया नदी के मुहाने पर स्थित है।
कथन 3 सही है: यह रामसर कन्वेंशन के तहत नामित एक रामसर स्थल है। इस झील में लुप्तप्राय इरावदी डॉल्फिन पाई जाती है।