Q. With reference to the civil disobedience movement, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the code given below:
Q. सविनय अवज्ञा आंदोलन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही हैं?
निम्नलिखित कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is correct: Gandhi launched salt satyagraha as a part of the civil disobedience movement also known as “Dandi March”.
Statement 2 is correct: British government secured the participation of Congress in the second round table conference with the signing of the Gandhi-Irwin pact. Terms of the Gandhi-Irwin pact mandated the Indian National Congress (INC) agreed to take part in the Round Table Conference and stop the Civil Disobedience Movement.
Statement 3 is incorrect: In Tamilnadu, a salt march was led by Chakravarthi Rajagopalachari (Rajaji).
व्याख्या:
कथन 1 सही है: गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के एक भाग के रूप में नमक सत्याग्रह की शुरुआत की, जिसे "दांडी यात्रा" के रूप में भी जाना जाता है।
कथन 2 सही है: ब्रिटिश सरकार ने गांधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर के साथ दूसरे गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस की भागीदारी सुनिश्चित की। गांधी-इरविन संधि की शर्तों ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने और सविनय अवज्ञा आंदोलन को रोकने पर सहमति व्यक्त करने हेतु अधिदिष्ट किया।
कथन 3 गलत है: तमिलनाडु में, नमक यात्रा का नेतृत्व चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (राजाजी) द्वारा किया गया था।