Q. With reference to the Commission for Air Quality Management in the National Capital Region and Adjoining Areas, consider the following statements:
Which of the statements given above are correct?
Q. . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: The Commission for Air Quality Management in the National Capital Region and Adjoining Areas Ordinance, 2020 has been passed.
Statement 1 is correct: It is established as a statutory body by the Commission for Air Quality Management in the National Capital Region and Adjoining Areas Ordinance, 2020.
Statement 2 is correct: It was constituted by dissolving the Environmental Pollution (Prevention and Control) Authority (EPCA).
Statement 3 is incorrect: The powers of the Central Pollution Control Board (CPCB) and respective State Pollution Control Boards to implement provisions of the Environment Protection Act for air, water and land pollution continue to exist. However, in case of dispute or a clash of jurisdictions, the Commission’s writ will prevail specific to matters concerning air pollution.
व्याख्या : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं संलग्न क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु आयोग अध्यादेश, 2020 पारित किया गया है।
कथन 1 सही है: इसकी स्थापना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं संलग्न क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु आयोग अध्यादेश, 2020 द्वारा एक वैधानिक निकाय के रूप में की गई है।
कथन 2 सही है: इसका गठन पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) को भंग करके किया गया था।
कथन 3 गलत है: वायु, जल और भूमि प्रदूषण हेतु पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और संबंधित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शक्तियां यथावत हैं। हालाँकि, विवाद या क्षेत्राधिकार के टकराव के मामले में, आयोग का अधिकार वायु प्रदूषण से संबंधित मामलों के लिए विशिष्ट होगा।