Q. With reference to the Concurrent List of the Indian Constitution, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. भारतीय संविधान की समवर्ती सूची के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: Both the Parliament and the state legislatures can make laws concerning any of the matters enumerated in the Concurrent List.
Statement 1 is incorrect: In case of a conflict between the Central law and the state law on a subject enumerated in the Concurrent List, the central law prevails over the state law. The President has no role to play here.
Statement 2 is incorrect: If the state law has been reserved for the consideration of the president and has received his assent, then the state law prevails in that state. But, Parliament would still be competent to override such a law by subsequently making a law on the same matter.
व्याख्या: संसद और राज्य विधानमंडल दोनों, समवर्ती सूची में शामिल किसी भी विषय से संबंधित कानून बना सकती हैं।
कथन 1 गलत है: समवर्ती सूची में शामिल विषय पर केंद्रीय और राज्य कानून के बीच संघर्ष की स्थिति में, केंद्रीय कानून राज्य कानून से सर्वोपरि होगा। इसमें राष्ट्रपति की कोई भूमिका नहीं होती है।
कथन 2 गलत है: यदि राज्य के कानून को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित किया गया है और उस पर राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हो जाती है तो यह कानून संबंधित राज्य में लागू होगा। लेकिन, इसके बावजूद संसद संबंधित मामले पर कानून बनाकर ऐसे कानून को निरस्त करने के लिए सक्षम है।