Q. With reference to the Disinvestment in India, which of the following statements is/are incorrect?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. भारत में विनिवेश के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से गलत है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
Explanation:
Context:
Recently, in line with the Budget announcement earlier this year, the Union Cabinet gave in-principle approval for strategic disinvestment in IDBI Bank.
Statement 1 is incorrect: Majority disinvestment in PSUs is such that, at the end of it, the government of India retains a minority stake in the company i.e. it sells off a majority stake. It is also called Strategic Disinvestment.
Statement 2 is correct: As per New Disinvestment policy, four areas that are strategic in nature will have a bare minimum CPSEs and the rest will be privatised, merged or subsidiaries with other CPSEs, or closed. These four sectors include :
व्याख्या:
संदर्भ:
हाल ही में, इस साल की शुरुआत में बजट घोषणा के अनुरूप, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईडीबीआई बैंक में रणनीतिक विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
कथन 1 गलत है: सार्वजनिक उपक्रमों में अधिकांश विनिवेश का स्वरूप इस प्रकार है कि विनिवेश पश्चात् भारत सरकार कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी रह जाती है यानी वह अधिकांश हिस्सेदारी बेचती है। इसे सामरिक विनिवेश भी कहा जाता है।
कथन 2 सही है: नई विनिवेश नीति के अनुसार, रणनीतिक प्रकृति के चार क्षेत्रों में केवल कम से कम (अल्पतम) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSEs) होंगे तथा शेष का निजीकरण किया जाएगा, अन्य का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSEs) में विलय किया जाएगा या सहायक बनाया जाएगा या बंद किया जाएगा। इन चार क्षेत्रों में शामिल हैं: