CameraIcon
CameraIcon
SearchIcon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
375
You visited us 375 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

Q. With reference to the Disinvestment in India, which of the following statements is/are incorrect?

Select the correct answer using the codes given below:

Q. भारत में विनिवेश के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से गलत है/हैं?

निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:


A

1 only
केवल 1
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
B

2 only
केवल 2
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
C

Both 1 and 2
1 और 2 दोनों
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
D

Neither 1 nor 2
न तो 1, न ही 2
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
Open in App
Solution

The correct option is A
1 only
केवल 1

Explanation:

Context:

Recently, in line with the Budget announcement earlier this year, the Union Cabinet gave in-principle approval for strategic disinvestment in IDBI Bank.

Statement 1 is incorrect: Majority disinvestment in PSUs is such that, at the end of it, the government of India retains a minority stake in the company i.e. it sells off a majority stake. It is also called Strategic Disinvestment.

Statement 2 is correct: As per New Disinvestment policy, four areas that are strategic in nature will have a bare minimum CPSEs and the rest will be privatised, merged or subsidiaries with other CPSEs, or closed. These four sectors include :

  1. Atomic energy, space and defence
  2. Transport and telecommunications
  3. Power, petroleum, coal and other minerals
  4. Banking, insurance and financial services

व्याख्या:

संदर्भ:

हाल ही में, इस साल की शुरुआत में बजट घोषणा के अनुरूप, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईडीबीआई बैंक में रणनीतिक विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

कथन 1 गलत है: सार्वजनिक उपक्रमों में अधिकांश विनिवेश का स्वरूप इस प्रकार है कि विनिवेश पश्चात् भारत सरकार कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी रह जाती है यानी वह अधिकांश हिस्सेदारी बेचती है। इसे सामरिक विनिवेश भी कहा जाता है।

कथन 2 सही है: नई विनिवेश नीति के अनुसार, रणनीतिक प्रकृति के चार क्षेत्रों में केवल कम से कम (अल्पतम) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSEs) होंगे तथा शेष का निजीकरण किया जाएगा, अन्य का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSEs) में विलय किया जाएगा या सहायक बनाया जाएगा या बंद किया जाएगा। इन चार क्षेत्रों में शामिल हैं:

  1. परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष एवं रक्षा
  2. परिवहन एवं दूरसंचार
  3. बिजली, पेट्रोलियम, कोयला एवं अन्य खनिज
  4. बैंकिंग, बीमा एवं वित्तीय सेवाएं

flag
Suggest Corrections
thumbs-up
0
similar_icon
Similar questions
Q. Q. With reference to the ‘Priority Sector Lending’ in India, which of the following statements are correct?Select the correct answer using the codes given below:

Q. भारत में 'प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण ' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही हैं?
  1. सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण देने के लिए अपने समायोजित निवल बैंक ऋण का 40 प्रतिशत अलग रखना अनिवार्य है।
  2. भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) और सहकारी बैंकों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण देने से छूट प्रदान की है।
  3. हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारत के स्टार्टअप क्षेत्र को 'प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ' का दर्जा प्रदान किया गया है।
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:

  1. 1 and 2 only
    केवल 1 और 2

  2. 2 and 3 only
    केवल 2 और 3

  3. 1 and 3 only
    केवल 1 और 3

  4. 1, 2 and 3
    1, 2 और 3
View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
SCIENCE
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon