Q. With reference to the Government of India Act of 1935, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: The Government of India Act 1935 was based on the White Paper on Indian Constitution prepared by the British Government after the Third Round Table Conference.
Statement 1 is correct: The Act extended the separate electorate and system of weightage to not only General (Hindu and scheduled caste), Muslims, Sikhs, Europeans, Indian Christians and Anglo Indians but also to women.
Statement 2 is correct: Bicameral legislature was introduced in six provinces: Bengal, Madras, Bombay, United Province, Bihar and Assam.
Statement 3 is correct: The Act abolished the India council of the Secretary of State (established by the GoI Act of 1858) on account of much agitation in India against the anti-India policies. The Secretary of State was given advisers who might or might not be consulted, except in respect to the issues related to services.
व्याख्या: भारत सरकार अधिनियम 1935 तीसरे गोलमेज सम्मेलन के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीय संविधान पर तैयार श्वेत पत्र पर आधारित था।
कथन 1 सही है: इस अधिनियम ने पृथक निर्वाचन मंडल तथा भारित प्रणाली (system of weightage) सामान्य (हिंदू और अनुसूचित जाति), मुस्लिम, सिख, यूरोपीय, भारतीय ईसाई और एंग्लो इंडियन तक ही नहीं बल्कि महिलाओं तक भी विस्तारित किया ।
कथन 2 सही है: द्विसदनात्मक विधायिका को छह प्रांतों: बंगाल, मद्रास, बॉम्बे, संयुक्त प्रांत, बिहार और असम में शुरू किया गया था।
कथन 3 सही है: इस अधिनियम ने भारत विरोधी नीतियों के खिलाफ भारत में अत्यधिक आंदोलन के कारण भारत के राज्य सचिव परिषद (1858 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा स्थापित) को समाप्त कर दिया। राज्य सचिव को सलाहकार दिए गए थे, जिनसे सेवाओं से संबंधित मुद्दों को छोड़कर, परामर्श लिया अथवा नहीं लिया जा सकता था।