Q. With reference to the Human Development Index (HDI) and Human Capital Index (HCI), consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. मानव विकास सूचकांक (Human Development Index-HDI) और मानव पूँजी सूचकांक (Human Capital Index-HCI) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: HDI uses Life Expectancy at birth as a measure of health, whereas HCI uses survival and stunting rates at or below 5 years of age as a measure of health.
Statement 2 is correct: HDI uses the number of years of schooling to measure education, whereas HCI uses quality-adjusted learning to measure education.
Statement 3 is incorrect: The United Nations Human Development Index is the benchmark which is the most widely used statistical measure of development across the world. The HDI is published by the United Nations Development Program ( UNDP ). The World Development Report, of which both the Human Capital Project and Human Capital Index are parts of, aims to measure the development levels of various countries using standardised parameters. Human Capital Index is published by the World Bank.
Extra Information:
व्याख्या:
कथन 1 सही है: HDI में स्वास्थ्य की माप के रूप में जन्म के समय की जीवन प्रत्याशा का उपयोग होता है, जबकि HCI में स्वास्थ्य की माप के रूप में 5 वर्ष या उससे कम आयु के बच्चों में जीवित रहने और उनके विकास की दर का उपयोग होता है।
कथन 2 सही है: HDI में शिक्षा को मापने के लिए स्कूली शिक्षा के वर्षों का उपयोग होता है, जबकि HCI में शिक्षा को मापने के लिए गुणवत्ता-समायोजित शिक्षण का उपयोग होता है।
कथन 3 गलत है: संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक एक ऐसा बेंचमार्क है जो दुनिया भर में विकास का सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला सांख्यिकीय उपाय है। HDI का प्रकाशन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program-UNDP) द्वारा किया जाता है।
विश्व विकास रिपोर्ट, मानव पूँजी परियोजना और मानव पूँजी सूचकांक दोनों ही जिसके भाग हैं, का उद्देश्य नियत मानकों का उपयोग करके विभिन्न देशों के विकास के स्तर को मापना है। मानव पूँजी सूचकांक विश्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।
अतिरिक्त जानकारी: