Q. With reference to the impeachment of the President under the Constitution of India, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the code given below:
Q. भारत के संविधान में राष्ट्रपति पर महाभियोग के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
निम्नलिखित कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:
Explanation:
Statement 1 is incorrect: The impeachment charges can be initiated by either House of the Parliament.
Statement 2 is correct: The impeachment charges should be signed by one-fourth members of the House (that framed the charges), and a 14 days’ notice should be given to the President. The impeachment resolution should be passed by a majority of two-thirds of the total membership of that House.
Statement 3 is correct: The nominated members of either House of Parliament can participate in the impeachment of the President though they do not participate in his election. The elected members of the legislative assemblies of states and the Union Territories of Delhi and Puducherry do not participate in the impeachment of the President though they participate in his election.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: महाभियोग की प्रक्रिया संसद के किसी भी सदन द्वारा शुरू की जा सकती है।
कथन 2 सही है: महाभियोग के आरोप प्रस्ताव पर सदन के एक-चौथाई सदस्यों (जिन्होंने आरोप प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार की है) के हस्ताक्षर होने चाहिए, और प्रस्ताव लाए जाने के 14 दिन पूर्व इसकी सूचना राष्ट्रपति को देनी चाहिए। महाभियोग प्रस्ताव को उस सदन की कुल सदस्यता के दो-तिहाई बहुमत से पारित किया जाना चाहिए।
कथन 3 सही है: संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग में भाग ले सकते हैं, हालांकि वे उसके निर्वाचन में भाग नहीं लेते हैं। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली और पुदुचेरी की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग में भाग नहीं लेते हैं, हालांकि वे उनके चुनाव में भाग लेते हैं।