Q. With reference to the India Innovation Index 2020, which of the following statements is/are incorrect?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. भारत नवाचार सूचकांक 2020 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से गलत है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is incorrect: NITI Aayog, along with the Institute for Competitiveness, releases the India Innovation Index in a virtual event. The report examines the innovation capabilities and performance of the states and union territories. The first edition of the index was launched in October 2019.
Statement 2 is correct: The innovation inputs were measured through five enabling parameters, and the output through two performance parameters. While ‘Human Capital’, ‘Investment’, ‘Knowledge Workers’, ‘Business Environment’, ‘Safety and Legal Environment Were identified as enabling parameters, ‘Knowledge Output’ and ‘Knowledge Diffusion Were chosen as the performance parameters.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: नीति आयोग, प्रतिस्पर्धात्मक संस्थान के साथ,डिज़िटल माध्यम से भारत नवाचार सूचकांक जारी किया करता है। इस सूचकांक द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की नवाचार क्षमताओं और प्रदर्शन की जांच की जाती है। इस सूचकांक का पहला संस्करण अक्टूबर 2019 में जारी किया गया था।
कथन 2 सही है: नवाचार इनपुट को पांच समर्थक मापदंडों और आउटपुट को दो प्रदर्शन मापदंडों के माध्यम से मापा जाता है । 'मानव पूंजी', 'निवेश', 'ज्ञान कार्यकर्ता', 'व्यावसायिक वातावरण', 'सुरक्षा और कानूनी पर्यावरण' की पहचान समर्थक मापदंडों के रूप में की जाती है , वहीं 'ज्ञान उत्पादन' और 'ज्ञान प्रसार' को प्रदर्शन मापदंडों के रूप में चुना जाता है।