Q. With reference to the Indian National Congress(INC), which of the following statements is/are incorrect?
Select the correct answer using the code given below:
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से गलत है/हैं?
निम्नलिखित कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is incorrect: The Indian National Congress(INC) was founded on 28 December 1885 in Bombay.
Statement 2 is incorrect: A. O. Hume, a retired English ICS officer, was crucial in the formation of INC. But he never assumed the presidency of INC. Another important founding member was W C. Bonnerjee, who was elected the first president.
Statement 3 is incorrect: The initial phase of INC was dominated by the moderates, who believed in the British system. So their aim was to bring the administrative and political reforms and inclusion of Indians in administration through petitions, prayers and other constitutional methods. The INC demanded Dominion status in the 1906 Calcutta session.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को बॉम्बे में की गई थी।
कथन 2 गलत है: सेवानिवृत्त अंग्रेज ICS अधिकारी ए. ओ. ह्यूम की INC के गठन में महत्त्वपूर्ण भूमिका थी, लेकिन उन्होंने कभी भी INC की अध्यक्षता नहीं की। एक अन्य महत्त्वपूर्ण संस्थापक सदस्य व्योमेश चन्द्र बनर्जी थे, जिन्हें पहला अध्यक्ष चुना गया था।
कथन 3 गलत है: INC के प्रारंभिक चरण में नरमपंथियों का वर्चस्व था, जो ब्रिटिश प्रणाली में विश्वास करते थे। इसलिए उनका उद्देश्य प्रशासनिक एवं राजनैतिक सुधार और भारतीयों को याचिका, प्रार्थना और अन्य संवैधानिक तरीकों के माध्यम से प्रशासन में शामिल करना था। INC ने 1906 के कलकत्ता सत्र में स्वराज्य की मांग की थी।