Q. With reference to the Indus river, consider the following statements:
Which of the statements given above are correct?
Q. सिंधु नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?Explanation:
Statement 1 is incorrect: The river Indus rises from lake Mansarovar in Tibet. The river Chenab originates near the Baralacha La Pass in the Lahaul and Spiti.
Statement 2 is correct: The Indus river is joined by the Zaskar river near Leh. It is one of the major tributaries of river Indus.
Statement 3 is incorrect: It is not joined by the river Satluj at Harike in Punjab. The Beas river joins the Satluj river near Harike. The Indus river joins the Panchnad (Jhelum, Chenab, Ravi, Beas, and Satluj) near Mithankot in Pakistan.
Statement 4 is correct: River Kabul from Afghanistan joins river Indus near Attock.
Perspective: Context: Questions related to river systems such as river tributaries, places of origin, etc. are frequently asked by the UPSC. The Indus river holds importance because it flows through highly contested areas like the Indo-China border and the Indo-Pak border. We can solve the question using elimination techniques. The Indus river is a major river and we are expected to know the places of origin of major rivers. Even if we know that it originates in Tibet (without knowing the exact point of its origination), we can eliminate statement 1 and be left with options (a) and (d). Also, from a fair amount of knowledge of Atlas, we can say that the Indus river enters Pakistan from Kashmir and does not flow through Punjab. Also, Harike Wetland is a Ramsar Site and is associated with Bhakra Nangal Dam. This wetland has previously been asked by the UPSC in Prelims exam and we need to be aware of it. This information helps us in eliminating statement 3 and we get the answer i.e. option (d). |
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: सिंधु नदी तिब्बत में मानसरोवर झील से निकलती है। चिनाब नदी लाहौल और स्पीति में बारालाचा ला दर्रा के पास से निकलती है।
कथन 2 सही है: सिंधु नदी लेह के पास जास्कर नदी से मिलती है। यह सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है।
कथन 3 गलत है: यह पंजाब के हरिके में सतलुज नदी से नहीं मिलती है। ब्यास नदी हरिके के पास सतलुज नदी में मिलती है। सिंधु नदी पाकिस्तान में मिथानकोट के पास पंचनद (झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलुज) में मिलती है।
कथन 4 सही है: अफगानिस्तान की काबुल नदी अटॉक के पास सिंधु नदी में मिलती है।
परिप्रेक्ष्य: संदर्भ: नदी प्रणालियों से संबंधित प्रश्न जैसे कि नदी की सहायक नदियाँ, उद्गम स्थल आदि अक्सर UPSC द्वारा पूछे जाते हैं। सिंधु नदी इसलिए महत्वपूर्ण बन जाती है क्योंकि यह भारत-चीन सीमा और भारत-पाकिस्तान सीमा जैसे अत्यधिक संघर्ष वाले क्षेत्रों से होकर बहती है। हम विलोपन तकनीकों का उपयोग करके इस प्रश्न को हल कर सकते हैं। सिंधु नदी एक प्रमुख नदी है और हमसे प्रमुख नदियों के उद्गम स्थानों के बारे में जानने की अपेक्षा की जाती है। यहां तक कि अगर हम जानते हैं कि इसका उद्गम स्थान तिब्बत है (इसके उद्गम के सटीक स्थान को जाने बिना), तो हम कथन 1 को समाप्त कर सकते हैं और इस तरह हमारे पास विकल्प (a) और (d) बच जाते हैं। साथ ही, एटलस के ज्ञान की उचित मात्रा से, हम कह सकते हैं कि सिंधु नदी कश्मीर से पाकिस्तान में प्रवेश करती है और पंजाब से होकर नहीं बहती है। इसके अलावा, हरिके वेटलैंड एक रामसर साइट है और भाखड़ा नांगल बाँध से जुड़ा हुआ है। इस वेटलैंड के बारे में पूर्व में यूपीएससी द्वारा प्रीलिम्स परीक्षा में पूछा गया है और हमें इससे अवगत होने की आवश्यकता है। यह जानकारी कथन 3 को समाप्त करने में हमारी मदद करती है और हमें इसका उत्तर अर्थात् विकल्प (d) प्राप्त होता है । |