Q. With reference to the Indus River System, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. सिंधु नदी प्रणाली के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: Indus river basin is considered as one of the largest river basins of the world, covering approximately an area of 11,65,000 sq. km (in India it is 321, 289 sq. km and a total length of 2,880 km (in India 1,114 km). It is also known as the Sindhu and is the westernmost of the Himalayan rivers in India.
Statement 1 is correct: Ravi is a trans-boundary river flowing through India and Pakistan. A perennial river, the Ravi is a critical tributary of the Indus River. It rises west of the Rohtang pass in the Kullu hills of the state of Himachal Pradesh and flows through the valley of Chamba of the state.
Statement 2 is correct: The Satluj River rises in the Kailash Mansarovar region in Tibet with its origin in the Rakshas Tal as Longchhen Khabab (Xianquan).
Statement 3 is incorrect: The river Jhelum rises from Verinag Spring situated at the foot of the Pir Panjal (inner himalaya) in the southeastern part of the Kashmir Valley. It is joined by its tributaries Lidder River at Khanabal and Sind River at Shadipora in Kashmir Valley. Siwalik range is outer himalayas.
व्याख्या: सिंधु नदी बेसिन को दुनिया की सबसे बड़ी नदी घाटियों में से एक माना जाता है, जो लगभग 11,65,000 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करती है(भारत में लगभग 321, 289 वर्ग किमी)।इसकी कुल लंबाई 2,880 km (भारत में 1,114 कि.मी.)है।भारत में हिमालयी नदियों में यह सबसे पश्चिमी है।
कथन 1 सही है: रावी भारत और पाकिस्तान से होकर बहने वाली एक ट्रांस-बाउंड्री नदी है।रावी एक बारहमासी नदी है तथा यह सिंधु नदी की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है।यह हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू पहाड़ियों में रोहतांग दर्रे के पश्चिम से निकलती है और राज्य के चंबा घाटी से होकर बहती है।
कथन 2 सही है: सतलुज नदी तिब्बत में कैलाश मानसरोवर क्षेत्र में रक्षसताल जिसे लोंगचेन खाब (जियानक्वान) के नाम से जाना जाता है,से निकलती है।
कथन 3 गलत है: झेलम नदी कश्मीर घाटी के दक्षिणपूर्वी भाग में पीर पंजाल (आंतरिक हिमालय) के तलहटी में स्थित स्थित वेरीनाग झील से निकलती है।कश्मीर घाटी में खानबल के पास लिद्दर नदी और शादिपोरा में सिंध नदी नदी इससे मिलती है।शिवालिक श्रेणी बाह्य हिमालय है।