Q. With reference to the ‘Light House Projects (LHPs)’ of the Indian ministry of Housing and Urban Affairs, recently in the news, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. हाल ही में चर्चित, भारत के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के 'लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स' (Light House Projects-LHPs) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Light House Projects (LHPs) are model housing projects with houses built with shortlisted alternate technology suitable to the geo-climatic and hazard conditions of the region. It demonstrates and delivers ready to live houses with speed, economy and with better quality of construction in a sustainable manner.
Statement 1 is correct: LHPs are part of the Global Housing Technology Challenge-India (GHTC-India), an initiative by the Ministry of Housing and Urban Affairs.
Statement 2 is incorrect: The period of construction of LHP will be maximum 12 months from the date of handing over of sites to the successful bidder after all statutory approvals.
Statement 3 is correct: The minimum size of houses constructed under LHP shall be in accordance with the prevailing guidelines of the Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban).
व्याख्या:
लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (Light House Projects-LHPs) मॉडल हाउसिंग परियोजना हैं, जिसके अंतर्गत वैकल्पिक प्रौद्योगिकी के द्वारा ऐसे घरों का निर्माण किया जाता है जो किसी क्षेत्र की भू-जलवायविक और जोखिम परिस्थितियों के लिए उपयुक्त होते हैं। यह कम समय में, किफायती और सतत रूप से निर्माण की बेहतर गुणवत्ता के साथ रहने के लिए तैयार घर प्रदान करता है।
कथन 1 सहीहै: LHPs वैश्विक आवासीय प्रौद्योगिकी चुनौती-इंडिया (Global Housing Technology Challenge-India-GHTC-India) का हिस्सा हैं, जो आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा की गई एक पहल है।
कथन 2 गलतहै: LHP के निर्माण की अवधि सभी वैधानिक अनुमोदनों के बाद सफल बोली लगाने वाले को साइट सौंपने की तिथि से अधिकतम 12 महीने होगी।
कथन 3 सहीहै: LHP के तहत निर्मित मकानों का न्यूनतम आकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।