Q. With reference to the Madden-Julian Oscillation (MJO), which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. मैडेन-जूलियन ऑसिलेशन (MJO) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation: The Madden-Julian Oscillation (MJO) is the major fluctuation in tropical weather on weekly to monthly timescales. It is a global-scale feature of the tropical atmosphere.
Statement 1 is incorrect: The Madden-Julian Oscillation (MJO can be characterized as an eastward-moving "pulse" of cloud and rainfall near the equator that typically recurs every 30 to 60 days.
Statement 2 is correct: Effects of MJO are most evident over the Indian Ocean and western equatorial Pacific Ocean. With the movement of the pulse, an area of enhanced tropical rainfall is first apparent over the western Indian Ocean, which spreads eastward into the warm waters of the tropical Pacific Ocean.
Statement 3 is correct: There is evidence that the MJO influences the El Nino Southern Oscillation (ENSO) cycle. Though, it does not cause El Nino or La Nina, it can contribute to the speed of development and intensity of El Nino and La Nina.
व्याख्या: मैडेन-जूलियन ऑसिलेशन (MJO) उष्णकटिबंधीय जलवायु में साप्ताहिक से लेकर मासिक समयावधि में होने वाला प्रमुख उतार-चढ़ाव है। यह उष्णकटिबंधीय वायुमंडल की वैश्विक स्तर की विशेषता है।
कथन 1 गलत है: मैडेन-जूलियन ऑसिलेशन (MJO) को भूमध्य रेखा के निकट पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली बादल और वर्षा की एक "लहर" के रूप में वर्णित किया जा सकता है, जिसकी पुनरावृत्ति आम तौर पर प्रत्येक 30 से 60 दिनों में होती है।
कथन 2 सही है: MJO के प्रभाव हिंद महासागर और पश्चिमी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर के ऊपर सबसे अधिक स्पष्ट होते हैं। लहर के गतिशील होते ही सबसे पहले पश्चिमी हिंद महासागर के ऊपर उष्णकटिबंधीय वर्षा में वृद्धि होती है, जिसका विस्तार पूर्व की ओर उष्णकटिबंधीय प्रशांत महासागर के गर्म जल की ओर होता है।
कथन 3 सही है: इस बात के प्रमाण हैं कि MJO अल नीनो दक्षिणी दोलन (ENSO) चक्र को प्रभावित करता है। हालाँकि, यह अल नीनो या ला नीना का कारण नहीं है, परंतु यह अल नीनो और ला नीना के विकास और गहनता को गति प्रदान करने में योगदान कर सकता है।