Q. With reference to the Madras Mahajan Sabha, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. मद्रास महाजन सभा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation: The Madras Mahajan Sabha was founded in 1884 by M. Veeraraghavachary, B. Subramaniya Aiyer and P. Anandacharlu.
Statement 1 is incorrect: The earliest political organisation in Madras was the Madras Native Association, which was founded in 1852. The Madras Mahajana Sabha came into existence in May 1884.
Statement 2 is incorrect: The Madras Native Association consisted of officials and non-officials, but the Madras Mahajan Sabha consisted of non-officials alone so that the grievances of the public would be represented fearlessly to the government.
Statement 3 is correct: Rangaiah Naidu was elected as the first president of the Madras Mahajana Sabha and continued this office till his death in 1902.
व्याख्या: मद्रास महाजन सभा की स्थापना 1884 में एम. वीर राघव चारी, बी. सुब्रमण्यम अय्यर और पी. आनंद चारलू ने की थी।
कथन 1 गलत है: मद्रास में सबसे पहला राजनीतिक संगठन मद्रास नेटिव एसोसिएशन था, जिसकी स्थापना 1852 में हुई थी। जबकि मद्रास महाजन सभा मई 1884 में अस्तित्व में आई।
कथन 2 गलत है: मद्रास नेटिव एसोसिएशन में सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य शामिल थे, लेकिन मद्रास महाजन सभा में केवल गैर-सरकारी सदस्य शामिल थे ताकि जनता की शिकायतों को सरकार के सामने निडरता से प्रस्तुत किया जा सके।
कथन 3 सही है: रंगैया नायडू मद्रास महाजन सभा के पहले अध्यक्ष के रूप में चुने गए और 1902 में मृत्यु होने तक वह इस पद पर बने रहे।