Q. With reference to the ocean currents in the Indian Ocean, which of the following statements are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. हिंद महासागर में महासागरीय धाराओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
निम्नलिखित कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
Explanation:
Statement 1 is correct: Land-Water Distribution (Dominance of Land) in the Northern Indian ocean does not present favourable conditions for the development of permanent ocean currents.
Statement 2 is incorrect: Though the currents of the Northern Indian Ocean demonstrate most convincingly the dominant effects of winds on the circulation of ocean currents, winds alone are not a reason for the movement of ocean currents. It is also influenced by temperature and salinity gradient in the ocean.
Statement 3 is correct: The currents in the Northern Indian Ocean change their flow direction twice a year due to North-East and South-West monsoon winds.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: उत्तरी हिंद महासागर में भूमि-जल वितरण (भूमि की प्रधानता) स्थायी धाराओं के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ प्रदान नहीं करता है।
कथन 2 गलत है: हालाँकि, उत्तरी हिंद महासागर की धाराएँ समुद्र की धाराओं के परिसंचरण पर हवाओं के प्रमुख प्रभाव को दर्शाती हैं, परंतु केवल हवाएँ ही महासागरीय धाराओं का कारण नहीं हैं। इन पर समुद्र के तापमान और लवणता का भी प्रभाव पड़ता है।
कथन 3 सही है: उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम मानसूनी हवाओं के कारण उत्तरी हिंद महासागर की धाराएँ वर्ष में दो बार अपनी प्रवाह दिशा बदलती हैं।