Q. With reference to the Parliament of India, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are incorrect?
Q. भारत की संसद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से गलत है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: The Speaker of the Lok Sabha adjourns the house or suspends the meeting in absence of a quorum. The quorum to constitute a meeting of the house is one-tenth of the total strength of the House.
Statement 2 is incorrect: The Speaker of the Lok Sabha does not vote in the first instance. But he can exercise a casting vote in the case of a tie. In other words, only when the house is divided equally on any question, the Speaker is entitled to vote. Such a vote is called a casting vote, and its purpose is to resolve a deadlock. The chairman of Rajya Sabha is not a member of the House. But like the Speaker, the Chairman also cannot vote in the first instance. He/She too can cast a vote in the case of an equality of votes.
Statement 3 is incorrect: The President appoints a member of the Lok Sabha as the Speaker Pro Tem. Usually, the senior-most member is selected for this. The President himself administers the oath to the Speaker Pro Tem.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: कोरम पूरा नहीं होने पर लोकसभा के अध्यक्ष सदन को स्थगित कर देते हैं या बैठक रोक देते हैं। सदन की बैठक हेतु कोरम सदन की कुल क्षमता का दसवां हिस्सा होता है।
कथन 2 गलत है: लोकसभा अध्यक्ष पहली बार में मतदान नहीं करता है। लेकिन वे मतों की बराबरी (टाई) की स्थिति अर्थात पक्ष और विपक्ष में पड़े वोटों की संख्या समान होने की स्थिति में वोट डाल सकते हैं। दूसरे शब्दों में, जब किसी प्रश्न पर सदन समान रूप से बंट जाती है, तो अध्यक्ष वोट देने का हकदार होता है। इस तरह के वोट को कास्टिंग वोट कहा जाता है, और इसका उद्देश्य गतिरोध को हल करना होता है। राज्य सभा के सभापति सदन का सदस्य नहीं होता है। लेकिन अध्यक्ष की तरह, वे भी पहली बार में मतदान नहीं कर सकते। उन्हें (पुरुष/स्त्री) भी वोटों की समानता (equality) के मामले में वोट डालने का अधिकार है।
कथन 3 गलत है: राष्ट्रपति लोकसभा के एक सदस्य को प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त करता है। आमतौर पर, सबसे वरिष्ठ सदस्य को इसके लिए चुना जाता है। राष्ट्रपति स्वयं ही प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाते हैं।