Q. With reference to the prohibition of discrimination under Article 15 of Indian Constitution, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 के अंतर्गत विभेद का प्रतिषेध के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Article 15 of the Indian Constitution provides that the State shall not discriminate against any citizen on grounds only of religion, race, caste, sex or place of birth.
Statement 1 is incorrect: The state is empowered to make any special provision for the advancement of any socially and educationally backward classes of citizens or for the scheduled castes or the scheduled tribes regarding their admission to educational institutions including private educational institutions, whether aided or unaided by the state, except the minority educational institutions.
Statement 2 is incorrect: Article 15 (3) states that Nothing in this article shall prevent the State from making any special provision for women and children. There is no mention of senior citizens for such provision.
व्याख्या:
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 में यह प्रावधान है कि राज्य केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं करेगा।
कथन 1 गलत है: राज्य को यह अधिकार है कि किसी भी सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिकों या अनुसूचित जातियों या अनुसूचित जनजातियों के उत्थान हेतु अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को छोड़कर निजी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के संबंध में विशेष प्रावधान कर सकता है, चाहे वह राज्य द्वारा सहायता प्राप्त हो या गैर सहायता प्राप्त।
कथन 2 गलत है: अनुच्छेद 15 (3) राज्य को, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष प्रावधान करने का अधिकार देता है। इस तरह के प्रावधान के लिए वरिष्ठ नागरिकों का कोई उल्लेख नहीं है।