Q. With reference to the Purchasing Power Parity (PPP), consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. क्रय शक्ति समानता (Purchasing Power Parity-PPP) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct:
Statement 2 is correct: The International Comparison Programme (ICP) is a worldwide statistical initiative to collect comparative price data and estimate the PPPs of the world's economies. Its main objective is to provide comparable international price and volume measures of GDP and expenditure aggregates among countries.
Statement 3 is incorrect: India is the third largest country after China and the USA in PPP terms as per World Bank data. India accounts for 6.7% or 8,051billion(outoftheworld′stotalof119,547 billion) of global Gross Domestic Product (GDP) in terms of PPP as compared to 16.4 % in the case of China and 16.3 % for the US. These figures were released in June 2020, under the World Bank data for the reference year 2017, under the International Comparison Programme that adjusts for differences in the cost of living across economies of the World.
व्याख्या:
कथन 1 सही है:
कथन 2 सही है: अंतर्राष्ट्रीय तुलनात्मक कार्यक्रम (International Comparison Programme-ICP) एक विश्वव्यापी सांख्यिकीय पहल है, जो तुलनात्मक मूल्य आँकड़े एकत्र करती है और विश्व की अर्थव्यवस्थाओं के PPP का अनुमान लगाती है। इसका मुख्य उद्देश्य देशों के तुलनात्मक अंतर्राष्ट्रीय मूल्य, सकल घरेलू उत्पाद की मात्रा और व्यय समुच्चय से संबंधित आँकड़े प्रदान करना है।
कथन 3 गलत है: विश्व बैंक के आँकड़ों के अनुसार PPP की दृष्टि से भारत, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश है। PPP के संदर्भ में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के कुल 119,547 बिलियन डॉलर में से भारत का हिस्सा 6.7 प्रतिशत या 8,051 बिलियन डॉलर है, जबकि चीन का 16.4 प्रतिशत और अमेरिका का 16.3 प्रतिशत है। इन आँकड़ों को जून 2020 में अंतर्राष्ट्रीय तुलनात्मक कार्यक्रम द्वारा विश्व बैंक के आँकड़ों के अंतर्गत 2017 के लिए जारी किया गया था, जिन्हें दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के जीवन निर्वाह की लागत में अंतर के लिए समायोजित किया गया था।