Q. With reference to the Real Estate Investment Trusts (REITs), consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REITs) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: A real estate investment trust (REIT) is a company that owns, operates, or finances income-generating real estate.
Statement 1 is correct: Real Estate Investment Trusts (REITs) are mutual fund-like instruments wherein several investors pool in funds with real estate as the underlying asset class.
Statement 2 is correct: REITs are regulated by the Securities and Exchange Board of India (SEBI) under the Securities and Exchange Board of India (Real Estate Investment Trusts) Regulations, 2014 (as amended from time to time).
Statement 3 is incorrect: The minimum investment limit in REITs for India is reduced to Rs 50,000 (in 2019) to increase retail participation.
व्याख्या: रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REIT) एक ऐसी कंपनी है जो आय उत्पन्न करने वाली अचल संपत्ति (रियल एस्टेट) का स्वामित्व, संचालन या वित्तपोषण करती है।
कथन 1 सही है: रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REIT) म्यूचुअल फंड जैसे साधन होते हैं, जिसमें कई निवेशक अंतर्निहित परिसंपत्ति वर्ग के रूप में अचल संपत्ति में निवेश करते हैं।
कथन 2 सही है: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) विनियम, 2014 (समय-समय पर संशोधित) के तहत REIT को विनियमित किया जाता है।
कथन 3 गलत है: खुदरा भागीदारी बढ़ाने हेतु भारत के लिए REIT में न्यूनतम निवेश सीमा को घटाकर 50,000 रुपए (2019 में) कर दिया गया है।