Q. With reference to the recently launched Production Linked Incentive (PLI) scheme for the Textile sector, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. कपड़ा क्षेत्र के लिए हाल ही में शुरू की गई उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
The Union Cabinet recently cleared a Production-Linked Incentive (PLI) scheme for the textile sector with a budget outlay of ₹10,683 crore.
Statement 1 is correct: The first phase of the scheme will be open to producers that invest at least Rs 300 crore in plant, machinery, equipment and civil work (excluding land and administrative building cost). Such producers will receive incentives under the scheme once they achieve a turnover of at least Rs 600 crore.
Statement 2 is correct: The scheme focuses on the man-made fibre segment to enable the Indian textile and clothing sector to regain its dominant status in the global textiles trade. Currently, Indian production and export of textile and clothing products are largely cotton-based. The new scheme is likely to help cover this shortfall so that India remains internationally competitive.
व्याख्या:
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में 10,683 करोड़ रुपए के बजट परिव्यय के साथ कपड़ा क्षेत्र हेतु उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी है।
कथन 1 सही है: इस योजना का प्रथम चरण उन उत्पादकों के लिए खुला होगा जो संयंत्र, मशीनरी, उपकरण और सिविल कार्य (भूमि और प्रशासनिक भवन लागत को छोड़कर) में कम से कम 300 करोड़ रुपए का निवेश करते हैं। ऐसे उत्पादकों को कम से कम 600 करोड़ रुपए का कारोबार करने के बाद इस योजना के तहत प्रोत्साहन मिलेगा।
कथन 2 सही है: यह योजना मानव निर्मित वस्त्र खंड पर केंद्रित है ताकि भारतीय कपड़ा और वस्त्र क्षेत्र को वैश्विक वस्त्र व्यापार में अपना प्रमुख स्थान प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके। वर्तमान में, वस्त्र और कपड़ा उत्पादों का भारतीय उत्पादन और निर्यात काफी हद तक कपास आधारित है। नई योजना से इस कमी को पूरा करने में मदद मिलने की संभावना है ताकि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना रहे।