wiz-icon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
6
You visited us 6 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

Q. With reference to the recently launched SVAMITVA scheme, which of the following statements is/are correct?

Select the correct answer using the code given below:

Q. हाल ही में शुरू की गई स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:

A

1 only
केवल 1
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
B

2 and 3 only
केवल 2 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
C

3 only
केवल 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
D

1, 2 and 3
1, 2 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
Open in App
Solution

The correct option is A
1 only
केवल 1
Explanation:

Statement 1 is correct:
The SVAMITVA (Survey of Villages and Mapping with Improvised Technology in Village Areas) scheme aims to update the ‘record-of-rights’ in the revenue/property registers and issue property cards to the property owners in rural areas.

Statement 2 is incorrect: There is no such provision in the scheme.

Statement 3 is incorrect: The scheme is a collaborative effort of the Ministry of Panchayati Raj (MoPR) (Nodal Ministry for implementation of the scheme), State Panchayati Raj Departments, State Revenue/Land Records Departments and Survey of India (technology partner for implementation).

व्याख्या:

कथन 1 सही है:
SVAMITVA (गाँवों का सर्वेक्षण और बेहतर प्रौद्योगिकी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का मानचित्रण ) योजना का उद्देश्य राजस्व / संपत्ति रजिस्टर में 'अधिकार-रिकॉर्ड' को अद्यतन करना और ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड जारी करना है।

कथन 2 गलत है: योजना में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

कथन 3 गलत है: यह योजना पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) (योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय), राज्य पंचायती राज विभागों, राज्य के राजस्व / भूमि रिकॉर्ड विभाग और भारतीय सर्वेक्षण (कार्यान्वयन के लिए प्रौद्योगिकी भागीदार) का एक सहयोगी प्रयास है।

flag
Suggest Corrections
thumbs-up
0
similar_icon
Similar questions
Q.

Read the following 4 passages and answer the items that follow each passage. Your answers to these items should be based on the passages only

The new scheme of Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY), recently approved by the Union Government draws its inspiration from the similar pioneering scheme implemented by the Government of Gujarat. This scheme will enable to initiate much awaited reforms in the rural areas. It focuses on feeder separation (rural households & agricultural) and strengthening of sub-transmission & distribution infrastructure including metering at all levels in rural areas. This will help in providing round the clock power to rural households and adequate power to agricultural consumers. The earlier scheme for rural electrification viz. Rajiv Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojana (RGGVY) has been subsumed in the new scheme as its rural electrification component. Rural Electrification Corporation (REC) is the Nodal Agency for operationalization of this Scheme. It will furnish monthly progress reports on the implementation of the scheme indicating both financial and physical progress to Ministry of Power and Central Electricity Authority.

Consider the following statements about the new scheme of Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY):

1. Ministry of Power is the nodal agency for this scheme.

2. RGGVY has been subsumed in the new scheme as its rural component.

3. Rural electrification and strengthening and augmentation of sub-transmission and distribution infrastructure in rural areas are major focus of this scheme

Which of the above statement(s) is/are correct?

निम्नलिखित 4 परिच्छेदों को पढ़िए और प्रत्येक परिच्छेद के आगे आने वाले प्रश्न के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के आपके उत्तर इन परिच्छेदों पर ही आधारित होने चाहिए।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अनुमोदित की गई दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डी.डी.यू.जी.जे.वाई.) नामक नई योजना गुजरात सरकार द्वारा कार्यान्वित इसी प्रकार की पथप्रदर्शक योजना से प्रेरित है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बहुप्रतीक्षित सुधारों को आरम्भ करने में सहयोग करेगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में फीडर पृथक्करण (ग्रामीण परिवार और कृषि संबंधी) और सभी स्तरों पर मीटर स्थापित करने तथा उप-पारेषण एवं वितरण अवसंरचनाओं को मजबूती प्रदान करने पर ध्यान केन्द्रित करती है। यह ग्रामीण परिवरों को चौबीसों घंटे विद्युत प्रदान करने तथा कृषि उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत प्रदान करने में सहयोग करेगी। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आर.जी.जी.वी.वाई.) को नई योजना में इसके ग्रामीण विद्युतीकरण घटक के रूप में सम्मिलित किया गया है। ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन (आर.ई.सी.) इस योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी है। यह ऊर्जा मंत्रालय और केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण को वित्तीय और भौतिक प्रगति दोनों इंगित करते हुए इस योजना के कार्यान्वयन पर मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रदान करेगी।

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डी.डी.यू.जी.जे.वाई) नामक नई योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. ऊर्जा मंत्रालय इस योजना के लिए नोडल एजेंसी है।

2. ऊर्जा मंत्रालय इस योजना के लिए नोडल एजेंसी है।

3. ग्रामीण विद्युतीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में उपपारेषण तथा वितरण अवसंरचना को मजबूत करना एवं बढ़ाना इस योजना के अंतर्गत ध्यान रखे गए प्रमुख बिन्दु हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?


Q.

Read the following 4 passages and answer the items that follow each passage. Your answers to these items should be based on the passages only

The new scheme of Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY), recently approved by the Union Government draws its inspiration from the similar pioneering scheme implemented by the Government of Gujarat. This scheme will enable to initiate much awaited reforms in the rural areas. It focuses on feeder separation (rural households & agricultural) and strengthening of sub-transmission & distribution infrastructure including metering at all levels in rural areas. This will help in providing round the clock power to rural households and adequate power to agricultural consumers. The earlier scheme for rural electrification viz. Rajiv Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojana (RGGVY) has been subsumed in the new scheme as its rural electrification component. Rural Electrification Corporation (REC) is the Nodal Agency for operationalization of this Scheme. It will furnish monthly progress reports on the implementation of the scheme indicating both financial and physical progress to Ministry of Power and Central Electricity Authority.

With reference to the passage, DDUGJY is:

1. Implemented by the government of Gujarat.

2. Mainly focused on electrification in urban and rural areas.

Which of the above statement(s) is/are incorrect?

निम्नलिखित 4 परिच्छेदों को पढ़िए और प्रत्येक परिच्छेद के आगे आने वाले प्रश्न के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नों के आपके उत्तर इन परिच्छेदों पर ही आधारित होने चाहिए।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अनुमोदित की गई दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डी.डी.यू.जी.जे.वाई.) नामक नई योजना गुजरात सरकार द्वारा कार्यान्वित इसी प्रकार की पथप्रदर्शक योजना से प्रेरित है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बहुप्रतीक्षित सुधारों को आरम्भ करने में सहयोग करेगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में फीडर पृथक्करण (ग्रामीण परिवार और कृषि संबंधी) और सभी स्तरों पर मीटर स्थापित करने तथा उप-पारेषण एवं वितरण अवसंरचनाओं को मजबूती प्रदान करने पर ध्यान केन्द्रित करती है। यह ग्रामीण परिवरों को चौबीसों घंटे विद्युत प्रदान करने तथा कृषि उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत प्रदान करने में सहयोग करेगी। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आर.जी.जी.वी.वाई.) को नई योजना में इसके ग्रामीण विद्युतीकरण घटक के रूप में सम्मिलित किया गया है। ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन (आर.ई.सी.) इस योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी है। यह ऊर्जा मंत्रालय और केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण को वित्तीय और भौतिक प्रगति दोनों इंगित करते हुए इस योजना के कार्यान्वयन पर मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रदान करेगी।

परिच्छेद में संदर्भ में, डी.डी.यू.जी.जे.वाई.:

1. गुजरात सरकार द्वारा कार्यान्वित की गई है।

2. मुख्य रूप से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण पर केन्द्रित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?


View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
Patwaris
CIVICS
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon