Q. With reference to the scheduled caste movements in India, which of the following is/are initiatives of Dr B. R. Ambedkar?
Select the correct answer using the code given below:
Q. भारत में अनुसूचित जाति के आंदोलनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सी डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा की गई पहलें हैं?
निम्नलिखित कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is correct: In 1924 Dr Ambedkar founded the Depressed Classes Institute (Bahishkrit Hitkarini Sabha) in Bombay.
Statement 2 is correct: Ambedkar also organised the Independent Labour Party(1937) on secular lines for protecting the interests of the labouring classes.
Statements 3 is incorrect: Gandhiji’s started an All-India Anti-Untouchability League or Harijan Sevak Sangh in September 1932 for improving a lot of the untouchables and for providing medical education and technical facilities to the Harijans.
Statement 4 is correct: In December 1927 he led the Mahad Satyagraha to establish the rights of untouchables to draw water from public wells and tanks.
Statement 5 is incorrect: The All India Depressed Classes Association was formed in Nagpur in 1926 with M.C Rajah as its first elected president.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: 1924 में डॉ. अंबेडकर ने बंबई में वंचित वर्ग संस्थान (बहिष्कृत हितकारिणी सभा) की स्थापना की।
कथन 2 सही है: अंबेडकर ने श्रमिक वर्गों के हितों की रक्षा के लिए धर्मनिरपेक्ष रूप से स्वतंत्र श्रम पार्टी (1937) की भी स्थापना की।
कथन 3 गलत है: गाँधी जी ने सितंबर 1932 में अस्पृश्यता को समाप्त करने तथा हरिजनों को चिकित्सा शिक्षा और तकनीकी सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए अखिल भारतीय अस्पृश्यता विरोधी लीग या हरिजन सेवक संघ की शुरुआत की।
कथन 4 सही है: दिसंबर 1927 में अंबेडकर ने अछूतों को सार्वजनिक कुओं और टैंकों से पानी निकालने का अधिकार दिलाने के लिए महाड़ सत्याग्रह की शुरुआत की।
कथन 5 गलत है: अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ का गठन 1926 में नागपुर में एम. सी. राजा के सहयोग से किया गया था जो इसके पहले निर्वाचित अध्यक्ष थे।