Q. With reference to the Zika virus disease, recently in the news, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में समाचारों में रहे जीका वायरस रोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Recently, Zika Virus Disease (ZVD) was reported for the first time in Kerala.
Statement 1 is incorrect: Zika virus disease is transmitted by the bite of an infected Aedes species mosquito. However, it can also be transmitted through sexual contact with an infected partner.
Statement 2 is correct: Currently, there is no vaccine or treatment available in the market for the prevention of Zika virus infection.
व्याख्या:
हाल ही में, केरल में पहली बार जीका वायरस रोग (ZVD) की सूचना मिली थी।
कथन 1 गलत है: जीका वायरस रोग संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है। हालांकि, यह संक्रमित साथी के साथ यौन संपर्क से भी फैल सकता है।
कथन 2 सही है: वर्तमान में, जीका वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई टीका या उपचार बाजार में उपलब्ध नहीं है।