Q. With reference to ‘Tuberculosis (TB)’, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer from the codes given below:
Q. 'क्षय रोग (Tuberculosis)' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Tuberculosis (TB) is a disease caused by germs that are spread from person to person through the air.
Statement 1 is correct: It is a disease caused by the bacteria “Mycobacterium tuberculosis” that majorly affects the lungs. However, it can affect other body parts as well, such as the kidneys, brain, bones, etc.
Statement 2 is correct: People with latent TB infection have TB germs in their bodies but do not exhibit any symptoms and are not sick. They cannot spread the germs to others.
Statement 3 is incorrect: The Indian Government has set a target of eliminating TB by the year 2025, which is five years ahead of the Sustainable Development Goals (SDG) targets.
व्याख्या:
‘क्षय रोग’ (TB-Tuberculosis) जीवाणु से होने वाली बीमारी है, जो हवा के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है।
कथन 1 सही है: क्षय रोग 'माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस' (Mycobacterium tuberculosis) नामक जीवाणु के संक्रमण से होने वाली बीमारी है, जो प्रमुख रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है, हालांकि यह शरीर के अन्य अंगों जैसे कि किडनी, मस्तिष्क, हड्डियों आदि को भी प्रभावित कर सकती है।
कथन 2 सही है: गुप्त क्षय रोग संक्रमण वाले लोगों के शरीर में क्षय रोग के जीवाणु विद्यमान होते हैं, लेकिन उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होते हैं तथा वे बीमार नहीं होते हैं। वे जीवाणुओं को दूसरों तक नहीं फैला सकते हैं।
कथन 3 गलत है: भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक क्षय रोग को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है, जो ‘सतत विकास लक्ष्यों’ (SDG- Sustainable Development Goals) के तहत निर्धारित लक्ष्य से पांच वर्ष आगे है।