Q. With reference to UNFCCC (United Nations Framework Convention on Climate Change), recently in the news, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में चर्चा में रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन ढ़ाँचागत सम्मेलन (UNFCCC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation: Recently, the United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) 26th Conference of Parties (CoP 26), which was hosted by the United Kingdom, concluded.
Statement 1 is incorrect: The UNFCCC CoP (Conference of Parties) has taken place annually since 1995 except in the year 2020.
Statement 2 is correct: Parties to UNFCCC have finalised the Paris Agreement Rulebook at COP-26, which means the Agreement is now operational and implementable.
Statement 3 is correct: For the first time in the UNFCCC process, there is a reference to “phasing down” unabated coal power and “phasing out” inefficient fossil fuel subsidies.
व्याख्या: हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन ढांचागत सम्मेलन (UNFCCC) के अंतर्गत पक्षों के सम्मेलन के 26वें सम्मेलन (CoP-26) का समापन हुआ, जिसकी मेजबानी यूनाइटेड किंगडम ने की थी।
कथन 1 गलत है: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन ढांचागत सम्मेलन (UNFCCC) के अंतर्गत पक्षों के सम्मेलन (COP) की बैठक वर्ष 2020 को छोड़कर 1995 से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती रही है।
कथन 2 सही है: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन ढ़ाँचागत सम्मेलन (UNFCCC) के सदस्यों ने COP-26 में पेरिस समझौते की 'नियम पुस्तिका' को अंतिम रूप दे दिया है, जिसका अर्थ है कि समझौता अब परिचालन और क्रियान्वयन योग्य है।
कथन 3 सही है: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन ढ़ाँचागत सम्मेलन (UNFCCC) के कार्यविधि में पहली बार, कोयले को "फेज-डाउन" (चरणबद्ध तरीके से कम करने) करने और अप्रभावी जीवाश्म ईंधन सब्सिडी को "फेज-आउट" (चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने) करने के प्रावधान का जिक्र किया गया है।