Q. With regards to the first session of All India Kisan Sabha, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
All India Kisan Sabha is a peasant front working for the rights of the farmers and anti-feudal movement in India. It was founded in 1936 at Indian National Congress (INC) Lucknow Session as All India Kisan Congress. Sahajanand Saraswati who was the pioneer of Bihar Kisan Sabha Movement and founder of Bihar Provincial Kisan Sabha (BPKS) was the first President of the All India Kisan Sabha.
Statement 1 is incorrect: All India Kisan Sabha (AIKS) was established in 1936 and its first session was held in Lucknow. It was the second session of AIKS which took place along with the Faizpur session of Congress (1937).
Statement 2 is correct: The first session of the AIKS was presided over by Swami Sahajanand Saraswati, the founder of Bihar Provincial Kisan Sabha (BPKS). N. G. Ranga was appointed as the General Secretary during the first session of AIKS. It was the second Session of AIKS in Faizpur which was presided over by N. G. Ranga. He was the pioneer of the Kisan Movement in Andhra.
Statement 3 is correct: The first session adopted the following main resolutions:
व्याख्या:
अखिल भारतीय किसान सभा भारत में किसानों के अधिकारों और सामंतवाद विरोधी आंदोलन के लिए काम करने वाला एक किसान मोर्चा था। इसकी स्थापना 1936 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के लखनऊ अधिवेशन में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के रूप में हुई थी। सहजानंद सरस्वती जो बिहार किसान सभा आंदोलन के अग्रदूत और बिहार प्रांतीय किसान सभा (BPKS) के संस्थापक थे, अखिल भारतीय किसान सभा के पहले अध्यक्ष थे।
कथन 1 गलत है: अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) की स्थापना 1936 में हुई थी और इसका पहला सत्र लखनऊ में आयोजित किया गया था। यह अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के दूसरे सत्र का आयोजन कांग्रेस के फैजपुर अधिवेशन (1937) के साथ हुआ था।
कथन 2 सही है: अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के पहले सत्र की अध्यक्षता बिहार प्रांतीय किसान सभा (BPKS) के संस्थापक स्वामी सहजानंद सरस्वती ने की थी। अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के पहले सत्र के दौरान एन जी रंगा को महासचिव नियुक्त किया गया था। फैजपुर में अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के दूसरे सत्र की अध्यक्षता एन जी रंगा ने की थी। वह आंध्र प्रदेश में किसान आंदोलन के अग्रदूत थे।
कथन 3 सही है: पहले सत्र में निम्नलिखित मुख्य प्रस्तावों को अपनाया गया: