Q. With respect to Agni Prime, recently seen in the news, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में चर्चा में रहे अग्नि प्राइम (Agni Prime) के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Defence Research and Development Organisation (DRDO), recently successfully flight-tested Agni P from Dr. APJ Abdul Kalam island off the coast of Odisha. Agni Prime is the successor to Agni-I and Agni-II. Upgrades include composite motor casing, Maneuverable Reentry Vehicle (MaRV) and improved propellants, guidance and navigation systems.
Statement 1 is correct: It is a nuclear-capable, new-generation variant of the Agni class of missiles.
Statement 2 is incorrect: It is a surface to surface ballistic missile. It has a strike range of between 1,000 –2,000 km.
Statement 3 is correct: Being a canisterised missile, it can be launched by rail and road. Also, it can be stored for longer periods of time and can be transported all across India as per requirement.
व्याख्या:
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में ओडिशा के तट पर डॉ एपी जे अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि पी(Agni P) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। अग्नि प्राइम अग्नि- I और अग्नि- II की जगह लेगा। इसके उन्नयन में समग्र मोटर आवरण, मैन्यूवरेबल रीएंट्री वाहन (maneuverable reentry vehicle (MaRV) और बेहतर प्रणोदक, मार्गदर्शक एवं नौपरिवहन प्रणाली शामिल हैं।
कथन 1 सही है: यह अग्नि समूह की मिसाइलों का एक परमाणु-सक्षम नव् पीढ़ी संस्करण है।
कथन 2 गलत है: यह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किमी के बीच है।
कथन 3 सही है: कनस्तरीकृत मिसाइल होने के कारण इसे रेल और सड़क मार्ग से प्रक्षेपित किया जा सकता है। साथ ही, इसे लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है और आवश्यकता के अनुसार पूरे भारत में ले जाया जा सकता है।