Q. With respect to the Emigration Bill 2021, recently in news, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में समाचारों में रहे उत्प्रवास विधेयक 2021 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Recently, the Ministry of External Affairs invited public input to the Emigration Bill 2021, which could soon be introduced in the Parliament.
Statement 1 is incorrect: Emigrants are defined as any citizen of India, not below the age of eighteen years, who intends to emigrate or has emigrated for, or with regard to employment.
Statement 2 is incorrect: The Bill proposes that the Bureau Of Emigration Policy And Planning (BEPP) shall prepare comprehensive policies on matters concerning the welfare of emigrants. The Bureau of Emigration Administration (BEA) will maintain a digitised record of blacklisted foreign employers.
व्याख्या:
हाल ही में, विदेश मंत्रालय ने उत्प्रवास विधेयक 2021 के लिए सार्वजनिक सुझाव आमंत्रित किये हैं, जिसे जल्द ही संसद में पेश किया जा सकता है।
कथन 1 गलत है: प्रवासियों को भारत के किसी ऐसे नागरिक के रूप में परिभाषित किया गया है, जो अठारह वर्ष से कम आयु का नहीं है और रोजगार के लिए भारत से बाहर जाना चाहता है, या जा चुका है।
कथन 2 गलत है: विधेयक का प्रस्ताव है कि उत्प्रवास नीति और योजना ब्यूरो (BEPP) प्रवासियों के कल्याण से संबंधित मामलों पर व्यापक नीतियां तैयार करेगा। उत्प्रवास प्रशासन ब्यूरो (BEA) काली सूची में शामिल विदेशी नियोक्ताओं का डिजिटल रिकॉर्ड बनाए रखेगा।