Q. With respect to the Ramappa Temple, recently in news, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. हाल ही में समाचारों में रहे रामप्पा मंदिर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
The 13th-century Ramappa temple in Telangana and Dholavira, the Harappan-era archaeological site located in the Kutch district of Gujarat were recently inscribed on the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) list of world heritage sites.
Statement 1 is correct: It is the 39th UNESCO’s World Heritage site in India.
Statement 2 is incorrect: The temple dates back to 1213 AD and was built by Kakatiya General Recherla Rudra Reddy, during the reign of the Kakatiya ruler Ganapati Deva.
Statement 3 is incorrect: Ramappa temple is the main Shiva temple situated in the walled temple complex that includes several smaller temples.
व्याख्या:
तेलंगाना में 13वीं शताब्दी के रामप्पा मंदिर और गुजरात के कच्छ जिले में स्थित हड़प्पा-युग के पुरातात्विक स्थल धोलावीरा को हाल ही में विश्व धरोहर स्थलों की संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की सूची में शामिल किया गया था।
कथन 1 सही है: यह भारत में यूनेस्को का 39वां विश्व धरोहर स्थल है।
कथन 2 गलत है: मंदिर 1213 ईस्वी पूर्व का है और काकतीय शासक गणपति देव के शासनकाल के दौरान काकतीय सेनापति रेचेरला रुद्र रेड्डी द्वारा बनाया गया था।
कथन 3 गलत है: रामप्पा मंदिर एक बड़ी दीवार वाले मंदिर परिसर में स्थित मुख्य शिव मंदिर है जिसमें कई छोटे मंदिर शामिल हैं।