Q. With respect to the Veda Samaj, which of the following statements are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. वेद समाज के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation: Established in Madras (Chennai) in 1864, the Veda Samaj was inspired by the Brahmo Samaj.
Statement 1 is correct: The Veda Samaj was established by Keshab Chandra Sen and K. Sridharalu Naidu when the former visited Madras (Chennai) in 1864.
Statement 2 is correct: It worked to abolish caste distinctions, promote widow remarriage and women’s education. Its members believed in one God.
Statement 3 is correct: It condemned the superstitions and rituals of orthodox Hinduism.
व्याख्या: मद्रास (चेन्नई) में 1864 में स्थापित वेद समाज ब्रह्म समाज से प्रेरित था।
कथन 1 सही है: वेद समाज की स्थापना केशव चंद्र सेन और के. श्रीधरलू नायडू द्वारा की गई थी, जब केशव चंद्र सेन ने 1864 में मद्रास (चेन्नई) का दौरा किया था।
कथन 2 सही है: इसने जातिगत भेदभाव को समाप्त करने, विधवा पुनर्विवाह और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया। इसके सदस्य एक ईश्वर में विश्वास करते थे ।
कथन 3 सही है: इसने रूढ़िवादी हिंदू धर्म के अंधविश्वास और कर्मकांडों की निंदा की।