Q10. The objective of Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana (PMSSY) is:
Q10. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का उद्देश्यों है:
c) Correcting regional imbalances in the availability of affordable/ reliable tertiary healthcare services and also to augment facilities for quality medical education in the country.
c) सस्ती एवं भरोसेमंद तृतीयक स्वास्थ सेवा प्रदान करने हेतु क्षेत्रीय असंतुलन को सही करना एवं देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सुविधाएं बढ़ाना।
The Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana (PMSSY) was announced in 2003. PMSSY has two components:
1. Setting up new AIIMS.
2. Upgradation of government medical colleges.
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की घोषणा 2003 में की गई थी। इसके दो मुख्य भाग हैं:
1. AIIMS जैसे नयी संस्थाओं का गठन करना।
2. सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में गुणात्मक सुधार करना।