Q10. Which of the following taxes form part of receipts of revenue account of budget in India?
1. Income tax 2. Corporation tax
3. Customs duty
Select the correct answer using the codes given below:
निम्नलिखित में से कौन से कर भारत में बजट के राजस्व खाते की प्राप्तियों का हिस्सा हैं?
1. आय कर 2. निगम कर
3. सीमाशुल्क
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:
All of the above
उपर्युक्त सभी
The Revenue Budget shows the current receipts of the government and the expenditure that can be met from these receipts. Revenue receipts are divided into tax and non-tax revenues. Tax revenues consist of the proceeds of taxes and other duties levied by the central government. Tax revenues comprise of direct taxes- income tax and corporation tax, wealth tax, gift tax, and indirect taxes like excise, custom duties and GST etc
राजस्व बजट सरकार की वर्तमान प्राप्तियों और जो इन प्राप्तियों से हुए व्यय दर्शाता है। राजस्व प्राप्ति कर और गैर कर में विभाजित हैं। राजस्व कर में कर प्राप्ति और सरकार द्वारा लगाए गए अन्य शुल्कों की आय शामिल है। राजस्व कर में प्रत्यक्ष हैं- जिसमें व्यक्तिगत आय कर और निगम कर, संपत्ति कर, उपहार कर और अप्रत्यक्ष कर जैसे उत्पाद शुल्क, कस्टम शुल्क और जीएसटी आदि हैं।