Q11. Consider the following statements
1. North Korea shares border with China, Russia, and South Korea.
2. South Korea is surrounded by Sea of Japan and Yellow Sea only.
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q11. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. उत्तर कोरिया अपनी सीमा चीन, रूस एवं दक्षिण कोरिया से साझा करता है।
2. दक्षिण कोरिया, केवल जापान सागर एवं येलो सागर से घिरा हुआ है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) Only 1
(a) केवल 1
South Korea is surrounded by Yellow Sea (west), East China Sea (south), and Sea of Japan (east).
दक्षिण कोरिया येलो सी (पश्चिम), पूर्वी चीन सागर (दक्षिण) एवं जापान सागर (पूर्व) से घिरा हुआ है।