Q13. Consider the following statements:
1. During winter in Delhi, two winds collide – one blowing from Punjab and another from Uttar Pradesh
2. Temperature inversion can contribute to prolonged periods of photochemical smog
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जाड़े के समय दिल्ली में दो पवनें टकराती है- एक पंजाब की तरफ से प्रवाहित होती है एवं दूसरी उत्तर प्रदेश से।
2. ताप प्रतिलोमन (Temperature Inversion) प्रकाश रासायनिक ध्रुमों (धूंध) के अधिक समय तक रहने में सहायक होते हैं।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य है/हैं?
(c) Both 1 and 2
(c) 1 और 2 दोनों
In Delhi, there are two winds — one carrying pollutants from stubble burning in Punjab and the other bringing in moisture from Uttar Pradesh — that are colliding above the national capital. This, combined with the near-still wind conditions near the ground level, have effectively trapped the pollutants, leading to the smog.“This stagnation occurs when there is an inversion layer in the atmosphere. An inversion layer refers to instances where the air does not cool as one moves up in the atmosphere,” it explained. “Instead, warmer air sits on top of denser, colder air near the ground. Since that cold air has no place to go thanks to the warm lid placed atop it, it just sits there gathering pollution like a hazy snow-globe,” NOAA said.
दिल्ली में दो पवनें - एक पंजाब में पराली दहन से प्रदूषण लाती है तथा दूसरी उत्तर प्रदेश से नमी लाती है- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उपर टकराती है। ये हवाऐं सतही स्तर पर लगभग स्थिर पवनों से मिलकर प्रदूषकों को ग्रहण कर धूंध का निर्माण करती है।
यह स्थिरता तब उत्पन्न होती है जब वायुमण्डल में एक प्रतिलोम सतह का निर्माण होता है। प्रतिलोम सतह से तात्पर्य वैसी स्थिति से है, जब वायु उपर उठने पर ठंडी नहीं होती बल्कि गर्म हवा घने एवं सर्द हवा के उपर विद्यमान रहती है। चूकी ठंडी हवा को उपर उठने का अवसर नहीं प्राप्त होता है अतः सतह के धरातल के करीब रहकर प्रदूषक इकट्ठा करती है जो धूंध का रूप धारण करती है।