Q14. With reference to Thunderstorms, consider the following statements:
1. They are caused by intense convection in moist cold days.
2. It is a well-grown cumulonimbus cloud producing thunder and lightning.
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q14. तड़ित झंझावात के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह नम ठंड दिनों में अत्यधिक संवहन के कारण उत्पन्न होता है।
2. अच्छी तरह से विकसित क्यूमलोनिम्बस बादल है जो तड़ित झंझा उत्पन्न करते हैं।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(b) Only 2
(b) केवल 2
Thunderstorms are caused by intense convection on moist hot days.
A thunderstorm is a well-grown cumulonimbus cloud producing thunder and lightning.
तड़ित झंझा नम गर्म दिनों में अत्यधिक संवहन के कारण उत्पन्न होता है।
अच्छी तरह से विकसित तुफानी बादल झंझा एवं तड़न उत्पन्न करते है।