Q2. Consider the following statements related to the dissolution of Lok Sabha.
1. A bill passed by the Lok Sabha but pending in the Rajya Sabha lapses.
2. A bill pending in the Rajya Sabha but not passed by the Lok Sabha lapses.
3. A bill passed by both Houses but returned by the president for reconsideration of Houses lapses.
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q2. लोकसभा के विघटन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राज्यसभा में लंबित हो तो विधेयक व्यपगत हो जाएगा।
2. विधेयक राज्य सभा में लंबित हो परन्तु लोकसभा द्वारा पारित नहीं किया गया हो तो व्यपगत हो जाएगा।
3. दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार हेतु वापस किया गया हो तो व्यपगत हो जाएगा।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(d) Only 1
(d) केवल 1
When the Lok Sabha is dissolved then the position with respect to lapsing of bills is as follows:
जब लोकसभा भंग हो जाती है तो विधेयकों के व्यपगत होने सम्बन्धित स्थितियाँ निम्नानुसार है: