CameraIcon
CameraIcon
SearchIcon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
1
You visited us 1 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

Q2. Consider the following statements related to the dissolution of Lok Sabha.

1. A bill passed by the Lok Sabha but pending in the Rajya Sabha lapses.

2. A bill pending in the Rajya Sabha but not passed by the Lok Sabha lapses.

3. A bill passed by both Houses but returned by the president for reconsideration of Houses lapses.

Which of the above statement(s) is/are correct?

Q2. लोकसभा के विघटन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राज्यसभा में लंबित हो तो विधेयक व्यपगत हो जाएगा।

2. विधेयक राज्य सभा में लंबित हो परन्तु लोकसभा द्वारा पारित नहीं किया गया हो तो व्यपगत हो जाएगा।

3. दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार हेतु वापस किया गया हो तो व्यपगत हो जाएगा।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A

(a) Only 1 and 2

(a) केवल 1 और 2

No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
B

(b) Only 2 and 3

(b) केवल 2 और 3

No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
C

(c) Only 1 and 3

(c) केवल 1 और 3

No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
D

(d) Only 1

(d) केवल 1

Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
Open in App
Solution

The correct option is D

(d) Only 1

(d) केवल 1


When the Lok Sabha is dissolved then the position with respect to lapsing of bills is as follows:

  • A bill pending in the Lok Sabha lapses (whether originating in the Lok Sabha or transmitted to it by the Rajya Sabha).
  • A bill passed by the Lok Sabha but pending in the Rajya Sabha lapses.
  • A bill not passed by the two Houses due to disagreement and if the president has notified the holding of a joint sitting before the dissolution of Lok Sabha, does not lapse.
  • A bill pending in the Rajya Sabha but not passed by the Lok Sabha does not lapse.
  • A bill passed by both Houses but pending assent of the president does not lapse.
  • A bill passed by both Houses but returned by the president for reconsideration of Houses does not lapse.

जब लोकसभा भंग हो जाती है तो विधेयकों के व्यपगत होने सम्बन्धित स्थितियाँ निम्नानुसार है:

  • लोकसभा में लंबित विधेयक व्यापगत हो जाएगा। (चाहे लोकसभा में उत्पन्न हो या राज्यसभा द्वारा इसे प्रेषित किया गया हो)
  • लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राज्यसभा में लंबित हो तो विधेयक व्यपगत होगा
  • दोनों सदनों के असहमति के कारण यदि विधेयक पारित न हुआ हो तथा राष्ट्रपति ने लोकसभा के विघटन से पहले संयुक्त बैठकों के आयोजन को अधिसूचित किया है, तो वह व्यपगत नहीं होगा
  • राज्यसभा में विधेयक लंबित हो परन्तु लोकसभा द्वारा पारित नहीं किया गया हो तो ऐसे विधेयक व्यपगत नहीं होंगे।
  • दोनों सदनों द्वारा विधेयक पारित कर दिया गया हो परन्तु राष्ट्रपति की स्वीकृति हेतु लंबित हो, तो वह व्यपगत नहीं होगा
  • दोनों सदनों द्वारा पारित परन्तु सदन के पुनर्विचार के लिए राष्ट्रपति द्वारा लौटाया गया विधेयक व्यपगत नहीं होगा

flag
Suggest Corrections
thumbs-up
8
similar_icon
Similar questions
Q. Q. With reference to the lapsing of bills, consider the following statements:

1. A bill pending in the Rajya Sabha but not passed by the Lok Sabha.
2. A bill passed by the Lok Sabha but pending in the Rajya Sabha.
3. A bill passed by both Houses but returned by the President for reconsideration of the House.
4. A bill passed by both Houses but pending assent of the President.

Which of the above bills lapse when the Lok Sabha is dissolved?

Q. विधेयकों के समापन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. एक विधेयक राज्यसभा में लंबित है लेकिन लोकसभा द्वारा पारित नहीं किया गया है।
2. एक विधेयक लोकसभा ने पारित किया लेकिन राज्य सभा में लंबित है।
3. दोनों सदनों द्वारा पारित, लेकिन राष्ट्रपति द्वारा सदन के पुनर्विचार हेतु वापस किया गया विधेयक।
4. दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक, लेकिन राष्ट्रपति के पास लंबित है।

लोकसभा भंग होने पर उपर्युक्त में से कौन-सा/से विधेयक समाप्त हो जाता है/हैं?
Q. Q. Consider the following statements regarding bills in State Legislature-
1. A bill passed by the assembly but pending in the council.
2. A bill passed by the council but pending in the assembly.
3. A bill passed the state legislature but pending the assent of the governor.
4. A bill passed by the State legislature but returned by the President for reconsideration.
Which of the above bills lapse when the assembly is dissolved-

Q. राज्य विधानमंडल में विधेयकों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. विधानसभा द्वारा पारित, लेकिन विधान परिषद में लंबित एक विधेयक।
2. विधान परिषद द्वारा पारित लेकिन विधानसभा में लंबित एक विधेयक।
3. राज्य की विधायिका द्वारा पारित लेकिन राज्यपाल की सहमति के लिए लंबित विधेयक।
4. राज्य विधायिका द्वारा पारित, लेकिन राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटाया गया एक विधेयक।
विधानसभा भंग होने पर उपर्युक्त में से कौन-सा/से विधेयक समाप्त हो जाता है/हैं-
View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
Indirect Elections
CIVICS
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon